मजेदार तरीके से सिखे English Grammar 6th. Past ContinuousTense

 Past Continuous Tense  -





पहचान - हिंदी के वाक्यों के अंत में यदि रहा था,रहे थे ,रही थी आदि आता है तो उसे, Past continuous tense कहते हैं ।



Affirmative sentence :- Subject + Was/Were + Verb 1st form + Ing + Object.


For Example - वह खाना खा रहा था ।

He was eating food.

हम पढ़ रहे थे ।

 We were reading.


नोट


इस Tense में हम लोग Was/Were helping verb का प्रयोग करते हैं ।


I,He,she,it or कोई एकवचन (singular)  के साथ हम Was का प्रयोग करते हैं ।


We,you,they or कोई बहुवचन ( Prural ) के लिए हम Were का प्रयोग करते हैं । कभी कभी कुछ sentences के साथ हम I के साथ हम were का भी प्रयोग किया जाता है ।



Negative sentence :- Subject + Was/Were + Not + Verb 1st form + Ing + Object.


For Example-For Example- वह नहीं खेल रहा था ।

He was not playing.



Negative sentence में Was/Were Helping Verb के बाद Not का use करते हैं ।




Interrogative sentence :-  Was/ Were +Subject+ Verb 1st form + Ing + Object ? 


For Example- For Example- क्या वह नहीं सो रहा था ?

Were he not sleeping ?


Interrogative sentence में Is/Am/Are Helping Verb आगे आ जाती हैं



Interrogative cum Negative:- Was/Were +Subject + Not  + Verb 1st form + Ing +Object ?


For Example- क्या वह नहीं सो  रहा था ?

Was he not sleeping ?


इस  sentence में subject के बाद not का प्रयोग होता है । बाकी सब same interrogative sentence की तरह रहता है ।




Practice


1.वह सो रही थी ।

She was sleeping.


2.मैं पढ़ नहीं रहा था ।

I was not reading.


3.क्या हम दिल्ली जा रहे थे ?

Were we going to Delhi ?


4.क्या वह नहीं खेल रहा था ?

Was he not playing ?






Post a Comment

0 Comments