Present Indefinite Tense -
पहचान - हिंदी के वाक्यों के अंत में यदि ता है, ते है ,ती है आदि आता है तो उसे,Present indefinite tense or Simple tense कहते हैं ।
इस Tense का प्रयोग हम +
1. Requral Habits के लिए use करते हैं ।
2. Thrust के लिए use करते हैं ।
eg- Sun raises in East.( truth )
we get up early in morning.( habits)
Affirmative:- Subject + Verb 1st form + s/es + Object.
For Example- वह पढ़ता है ।. He reads.
नोट : s/es का प्रयोग हम He,She,It या एकवचन (Singular) के लिए करते हैं । बहुवचन ( Prural ) I,We,You,They या दो या दो से अधिक
व्यक्तियों,वस्तुओं के लिए हम Direct Verb का प्रयोग करते हैं ।
For example - हम खेलने जाते हैं । We go to play.
Negative:- Subject + Do/Does + Not + Verb 1st form + Object. For Example- वह नहीं पढ़ता है ।.
He does not read.
इस Tense में हम Do/ Does Helping Verb का प्रयोग करते हैं ।. Negative वाक्यों में हम Helping verb के बाद Not का प्रयोग करते हैं ।.
Does का प्रयोग हम Singular यानि एकवचन के लिए करते हैं ।
Do का प्रयोग हम Plural यानि बहुवचन के लिए करते हैं
Does he read ?
Interrogative:-Do/Does + Subject + Verb 1st form + Object ?
Interrogative sentence में Do/Does Helping Verb आगे आ जाती हैं ।
सदैव Question mark ( ? ) का प्रयोग होता है ।
Interrogative cum Negative:- Do/Does + Subject +
Not + Verb 1st form + Object ?
For Example- क्या वह नहीं पढ़ता है ?
Does he not read ?
इस sentence में subject के बाद not का प्रयोग होता है ।
Present Indefinite Tense Adverb:-
Always, Already,Daily,Gerneraly, Usually, Seldom,often,Every year,Every month,Twice a weak,Frequently etc.
Practice set.
1. हम खेलने जाते हैं ।
we go to play.
2.वे देखते नहीं हैं ।
They do not see.
3.क्या वह दिल्ली जाता है ?
Does he go to Delhi ?
4.क्या वह पढ़ता नहीं हैं ?
Does he not read ?
2 Comments
Very nice
ReplyDeletebrilliant
ReplyDelete