Past Perfect Continuous Tense -
पहचान - हिंदी के वाक्यों के अंत में यदि से रहा था ,से रहे थे , से रही थी आदि आता है तो उसे, Past perfect continuous tense कहते हैं ।
इस Tense में हम Had helping verb का प्रयोग करते हैं तथा Been का प्रयोग भी करते है ।
Affirmative Sentence:-Subject + Had + Been + Verb 1st form + Ing + Since/For + Object + Time.
For Example- वह सुबह से पढ़ रहा था ।
He had been studying since morning.
Negative sentence :-Subject + Had + Been + Not + Verb 1st form + Ing + Since/For + Object + Time.
For Example- वह सुबह से नहीं खेल रहा था ।
He had not palying since morning.
Negative Sentence का प्रयोग हम helping verb had के बाद not का use करते हैं ।
Interrogative Sentence- Had + Subject + Been + Verb 1st form + Ing + Since/For + Object + Time ?
For Example- क्या वे सुबह से काम कर रहे थे ?
Had they working since morning.
Interrogative sentence में हम Helping verb Had आगे आ जाती हैं । बाकी process same रहती है ।
Interrogative cum Negative:- Had + Subject + Not + Been + Verb 1st form + Ing + Since/For + Object + Time ?
For Example- क्या वे सुबह से नहीं पा रहे थे ?
Had they not studying since morning.
इस sentence में subject के बाद not का प्रयोग होता है । बाकी सब interrogative sentence की तरह होता है ।
Since- का प्रयोग हम निश्चित समय के लिए करते हैं । morning, evening, 1997,1998,2000 etc.
eg- वह सुबह से खेल रहा था ।
He had been playing since morning.
For- का प्रयोग हम अनिश्चित समय के लिए करते हैं। 15 minutes , 2 hour etc.
eg- वह 15 minutes से पढ़ रहा था ।
He had been studying for 15 minutes.
Practice set
1.वह सन 2000 से यहा काम कर रहा था ।
He had been working since 2000.
2.हम सुबह से खेल रहा था ।
He had been playing since morning.
3.वे दो घंटे से आ रहे थे ।
They had been coming 2 hour.
4.क्या वह सुबह से रो रहा था ?
Had he been weeping since morning ?
0 Comments