बहुत आसानी से सिखे English Grammar.7th Past Perfect Tense

Past Perfect Tense -





पहचान - हिंदी के वाक्यों के अंत में यदि चुका था , चुके थे , चुकी थी आदि आता है तो उसे,Past perfect tense कहते हैं ।                                            


इस Tense में हम verb 3rd form तथा had का प्रयोग करते हैं ।


eg- वह पढ़ चुका था ।

He had read.

वे खेल चुके थे ।

They had played.


इस Tense में हम  Had Helping Verb का प्रयोग करते हैं ।

का प्रयोग हम He,She,It या एकवचन  (Singular) तथा 

बहुवचन  ( Prural ) I,We,You,They या दो या दो से अधिक 

व्यक्तियों,वस्तुओं दोनों के लिए हम Had का प्रयोग करते हैं ।        


Affirmative sentence :- Subject + Haf + Verb 3rd form + Object.


For Example- वह दिल्ली जा चुका था ।

He had gone Delhi.


हम स्कूल जा चुके थे ।

We had gone to school.



Negative sentence :-Subject + Had + Not + Verb 3rd form + Object.


For Example- वह नहीं खेल चुका था ।

He had not played.


हम नहीं पढ चुके थे ।

We had not read.


Negative sentence में हम Helping verb Had  के बाद Not का use करते हैं ।



Interrogative sentence :- Had + Subject + Verb 3rd form + Object ?


For Example:- क्या हम स्कूल जा चुके थे ?

Had we gone to school ?


Interrogative sentence में हम Helping verb Had आगे आ जाती हैं ।


 Interrogative cum Negative:- Had + Subject + Not + Verb 3rd form + Object ?


For Example:- क्या वह नहीं पढ़ चुका था ?

Had he not read ?


इस  sentence में subject के बाद not का प्रयोग होता है । बाकी सब interrogative sentence की तरह होता है ।




Practice-


1. वे फिल्म देखने जा चुके थे ।

They had gone to see movie.


2. वह पढ़ नहीं चुका था ।

 He had not read.


3. क्या वह काम कर चुकी थी ?

Had she worked ?


4.क्या वे खेलने नहीं जा चुके थे ?

Had they not gone to play ?


5 वह जा चुका था ।

He had gone.


6.हम खेल चुके थे ।

They had played.


7.क्या वे पढ़ चुके थे ? 

Had they read.


8.वे घर जा चुके थे ।

They had gone home.


9.वह नहीं रो चकी थी ।

He had not weeping.


10. क्या हम स्कूल जा चुके थे ?

Had we gone to school ?


Post a Comment

0 Comments